JAE-2015 Competitive Exam Papers D-Series

JAE-2015, Competitive Examination, जेएई-2015

भाग - 3 : सामान्य जानकारी | GENERAL AWARENESS

In Hindi - 61. महात्मा गाँधी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष किस वर्ष बने?
अ) 1923
ब) 1924
स) 1925
ड) 1922

In English - Mahatma Gandhi become the President of Indian National Congress in the year
(A) 1923
(B) 1924
(C) 1925
(D) 1922

In Hindi - 62. 'क्रीमी लेयर' सम्बन्धित है -
अ) बायोस्फियर से
ब) सामाजिक एवं आर्थिक हालात से
स) कुक्कुट-पालन से
ड) दुग्ध उत्पादों से

In English - The 'creamy layer' is associated with
(A) biosphere
(B) socio-economic status
(C) poultry farming
(D) dairy products

In Hindi - 63. वेदों के गद्य प्रकरण क्या कहलाते हैं?
अ) संहिता
ब) ब्राह्मण
स) आरण्यक
ड) उपनिषद्

In English - The prose versions of Vedas are called
(A) Samhitas
(B) Brahmanas
(C) Aranyakas
(D) Upanishads

In Hindi - 64. भारतीय फुटबॉल की निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आरम्भ 1945 में हुआ था?
अ) डूरण्ड कप
ब) डी. सी. एम. कप
स) सीज़र्स कप
ड) संतोष ट्रॉफी

In English - Which of the following national events of Indian football was started in the year 1945?
(A) Durand Cup
(B) DCM Cup
(C) Scissors Cup
(D) Santosh Trophy

In Hindi - 65. लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम स्थित है -
अ) नई दिल्ली में
ब) हैदराबाद में
स) इलाहाबाद में
ड) कानपुर में

In English - Lal Bahadur Shastri Stadium is situated at
(A) New Delhi
(B) Hyderabad
(C) Allahabad
(D) Kanpur

In Hindi - 66. पराध्वनिक गति का मापांकन किस इकाई से होता है?
अ) मैक
ब) नॉट
स) रिक्टर
ड) हर्ट्ज

In English - The unit uses to measure the supersonic speed is
(A) Mach
(B) knot
(C) Richter
(D) Hertz

In Hindi - 67. रक्त लाल दिखाई देने का कारण होता है
अ) प्लाज्मा
ब) कतिपय स्रावों का होना
स) लोहिताणु
ड) हीमोग्लोबिन

In English - Blood looks red because of
(A) plasma
(B) certain secretions
(C) red corpuscles
(D) hemoglobin

In Hindi - 68. जल, जो साबुन लगाने पर अच्छा झाग नहीं बना पाता, को क्या कहते हैं?
अ) खारा जल
ब) भारी जल
स) मृदु जल
ड) संक्रमित जल

In English - The water that does not produce good lather with soap is called
(A) hard water
(B) heavy water
(C) soft water
(D) polluted water

In Hindi - 69. निम्नलिखित में से कौन संसार में सबसे अधिक तीव्रता से काटता है?
अ) अफ्रीकी बिच्छू
ब) पनामा की दीमक
स) ऑस्ट्रेलिया की गिलहरी
ड) भारतीय कोबरा

In English - Which among the following bites fastest in the world?
(A) African Scorpion
(B) Panamanian Termite
(C) Australian Squirrel
(D) Indian Cobra

In Hindi - 70. 'गोल्डन पेन ऑफ फ्रीडम' पुरस्कार किससे सम्बन्धित है?
अ) पत्रकारिता
ब) सिने-कला
स) खेल संपादकीय
ड) साहित्य-सम्बन्धी लेखन

In English - 'Golden Pen of Freedom' award is associated with
(A) journalism
(B) art of cinema
(C) sports editorials
(D) Literary writing

In Hindi - 71. मुगलकाल में पुलिस बल के मुखिया को क्या कहा जाता था?
अ) दरोगा
ब) फौजदार
स) सूबेदार
ड) कोतवाल

In English - During Mughal Period, in-charge of police force was called
(A) Daroga
(B) Fauzdar
(C) Subedar
(D) Kotwal

In Hindi - 72. भारत के प्रथम गृहमंत्री इनमें से कौन थे?
अ) सरदार पटेल
ब) बाबू जगजीवन राम
स) मोरारजी देसाई
ड) गोविन्द बल्लभ पंत

In English - Who among the following was the first Home Minister of India?
(A) Sardar Patel
(B) Babu Jagjivan Ram
(C) Morarji Desai
(D) Govind Ballabh Pant

In Hindi - 73. रामायण में माण्डवी किसकी पत्नी थी?
अ) भरत
ब) मेघनाद
स) सुग्रीव
ड) लक्ष्मण

In English - In Ramayana, Mandavi was the wife of
(A) Bharat
(B) Meghnad
(C) Sugreev
(D) Laxman

In Hindi - 74. प्राचीनतम वेद कौन-सा है?
अ) ऋग्वेद
ब) अथर्ववेद
स) यजुर्वेद
ड) सामवेद

In English - Which is the oldest Veda?
(A) Rigveda
(B) Atharvaveda
(C) Yajurveda
(D) Samaveda

In Hindi - 75. तरला दलाल किस रूप में प्रसिद्ध है?
अ) पाक-कला विशेषज्ञ
ब) बाल मनोवैज्ञानिक
स) मीडिया प्रबन्धक
ड) शास्त्रीय नर्तकी

In English - Tarla Dalal is a famous
(A) Cookery specialist
(B) child psychologist
(C) media manager
(D) classical dancer

In Hindi - 76. मुफ्ती मोहम्मद सईद, जिन्हें जम्मू के जोरावर स्टेडियम में 1 मार्च, 2015 को जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी, वे
अ) राज्य के 11वें मुख्यमंत्री हैं
ब) राज्य के 12वें मुख्यमंत्री हैं
स) राज्य के 13वें मुख्यमंत्री हैं
ड) राज्य के 10वें मुख्यमंत्री हैं

In English - Mufti Mohammad Sayeed was sworn in as Chief Minister of Jammu and Kashmir on March 1, 2015 at Zorawar Stadium, Jammu. He is the
(A) 11th Chief Minster of the state
(B) 12th Chief Minister of the state
(C) 13th Chief Minister of the state
(D) 10th Chief Minister of the state

In Hindi - 77. भारत का संविधान लिखा गया था
अ) दो वर्ष से अधिक किन्तु तीन वर्ष से कम अवधि में
ब) तीन वर्षों में
स) तीन वर्ष से अधिक अवधि में
ड) दो वर्षों में


In English - The Constitution of India was written in
(A) more than two years but less than three years
(B) three years
(C) more than three years
(D) two years

In Hindi - 78. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य दिये गये हैं?
अ) नौ
ब) दस
स) ग्यारह
ड) आठ

In English - How many Fundamental Duties are given in the Indian Constitution?
(A) Nine
(B) Ten
(C) Eleven
(D) Eight

In Hindi - 79. 'शिपकी ला दर्रा' हिमालय की किस घाटी में स्थित है?
अ) नाभा घाटी
ब) चन्द्रा घाटी
स) कुल्लू घाटी
ड) सतलज घाटी

In English - 'Shipki La Pass' is located in which of the following Himalayan valleys?
(A) Nabha valley
(B) Chandra valley
(C) Kullu valley
(D) Sutlej valley


In Hindi - 80. त्रिपुरा को कब भारत के पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया?
अ) 1956
ब) 1972
स) 1975
ड) 1947

In English - When was Tripura made a full-fled State of India?
(A) 1956
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1947

Comments

Popular from HindiAliens.com

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने एक ग्रह पर पानी की बूंदे खोजीं

अच्छी इम्यूनिटी के लिए करें अदरक और तुलसी का सेवन | Use Ginger and Basil/Tulsi for Good Immunity

इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार मौतों की संभावना जताई गई है

याददाश्त बढ़ाने में नियमित व्यायाम काफी मददगार है

अवसाद में फायदेमंद है योग

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

बर्तन पर मिला दुनिया का सबसे पुराना इमोजी मिला