भारत सरकार ने 500 व 1000 रुपये के नोट का चलन बंद किया, RBI ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किए

500 रुपये और 1000 रुपये के भारतीय रुपये के नोट का चलन बंद हुआ
8 नवम्बर रात 12 बजे से भारत सरकार ने भारतीय रुपये के 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसी के साथ भारत के केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक-RBI ने 10 नवम्बर, 2016 ई. से भारतीय रुपये के 500 तथा 2000 रूपये के नये नोटों की सीरीज को जारी करने की घोषणा की है।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल शाम देश के नाम संबोधन करते हुए इस बात का ऐलान किया कि - "8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद मध्य रात्रि से 500-1000 रुपये के नोट लोगों के लिए एक कागज के टुकड़े के सामान हो जाएगा, लेकिन आम नागरिकों को 500-1000 रूपये के नोट बदलने के लिए 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों और डाक घरों में मौका दिया जाएगा। सरकार देश के नागरिकों को 500-1000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए 50 दिन का वक्त दे रही है।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा - "500-1000 रुपये का चलन बंद होने से देश में काले धन, भ्रष्टाचार, हवाले के पैसे और नकली व जाली नोट पर पूरी तरह से रोक लगेगी।"


क्या खास है भारतीय रुपये के 500 ₹ ( ५०० ₹ ) नये नोट में
500 रुपये का नया भारतीय रुपया का नोट
  1. 500 रुपये के नये नोट पर मुख भाग पर हिन्दी भाषा में '₹५००' लिखा हुआ है।
  2. 500 रुपये के नये नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक - RBI के नए गवर्नर 'उर्जित आर पटेल' के हस्ताक्षर हैं।
  3. 500 रुपये के नये नोट के पिछले भाग पर 'दिल्ली के लाल किला - RED FORT' का चित्र अंकित है।
  4. 500 रुपये के नये नोट पर पिछले भाग के बायीं ओर के निचले भाग पर 'स्वच्छ भारत - एक कदम स्वच्छता की ओर' का जन संदेश भी लिखा हुआ है।
  5. 500 रुपये का नया नोट पुराने नोट से थोड़ा छोटा और हल्के हरे और सफेद रंग का होगा।


क्या खास है भारतीय रुपये के 2000 ₹ ( २००० ₹ ) नये नोट में
2000 रुपये का नया भारतीय रुपया का नोट
  1. 2000 रुपये के नये नोट पर मुख भाग पर हिन्दी भाषा में '₹२०००' लिखा हुआ है।
  2. 500 रुपये के नये नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक - RBI के नए गवर्नर 'उर्जित आर पटेल' के हस्ताक्षर हैं।
  3. 2000 रुपये के नये नोट के पिछले भाग पर 'मंगलयान MANGAL YAAN' का चित्र अंकित है।
  4. 2000 रुपये के नये नोट पर पिछले भाग के बायीं ओर के निचले भाग पर 'स्वच्छ भारत - एक कदम स्वच्छता की ओर' का जन संदेश भी लिखा हुआ है।
  5. 2000 रुपये का नया नोट गुलाबी और सफेद रंग का होगा।


500 ₹ और 1000 ₹ के नोट कैसे और कहाँ बदले जाएँगे ?


  1. 11 नवम्बर, 2016 की रात 12 बजे तक 500 ₹ और 1000 ₹ के नोट रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सरकारी अस्पताल, दवाखानों, पेट्रोल पंप और टोल नाकों पर उपयोग कर सकेंगे।
  2. 500 ₹ और 1000 ₹ के नोट बैंक और डाक घरों ( Bank and Post Office ) में बदले जा सकेंगे।
  3. 10 नवम्बर, 2016 से 500 ₹ और 2000 ₹ के नये नोट बैंको से मिलेंगे।
  4. 11 नवम्बर, 2016 से 500 ₹ और 2000 ₹ के नये नोट बैंक एटीएम से भी मिलने लगेंगे। 
  5. 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2016 तक 500 ₹ और 1000 ₹ के पुराने नोट बैंकों और डाक घरों में जमा और बदल भी सकते हैं।
  6. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, चेक और बैंक डिमांड ड्राफ्ट पहले की ही तरह से काम करते रहेंगे।


Comments

  1. Abh Blackmoney rakhne walo ko pao ke niche se jamin khisakti dikhai degi. Mai to bohhot khush hoon. Thanks for sharing the post. Great post.

    To get various Free Recharge Tricks, Cashback Offers, Promo Codes, Visit HelperBus.Com. Here Quality Matters A Lot.

    Sorry to Harshbardhan Sir for posting my blog link here. But don't worry! I have also give you a dofollow backlink from my blog. So, Its now equal. Please don't remove this comment from your post.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular from HindiAliens.com

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने एक ग्रह पर पानी की बूंदे खोजीं

अच्छी इम्यूनिटी के लिए करें अदरक और तुलसी का सेवन | Use Ginger and Basil/Tulsi for Good Immunity

इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार मौतों की संभावना जताई गई है

याददाश्त बढ़ाने में नियमित व्यायाम काफी मददगार है

अवसाद में फायदेमंद है योग

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

बर्तन पर मिला दुनिया का सबसे पुराना इमोजी मिला