पृथ्वी की मैंटल सतह 60 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म

हमारी निवास ग्रह पृथ्वी (Earth) की सबसे ठोस और चट्टानी परत भूप्रावार (मैंटल - Mantle) अब तक वैज्ञानिकों की ज्ञात जानकारी और सूचनाओं की अपेक्षानुसार 60 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म पाई गई है।
पृथ्वी की मैंटल सतह 60 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म Earth's Mantle may be 60 degree celsius hotter than thought
साभार Live Science
अमेरिका के वुड्स होल ओसिएनोग्राफिक इंस्टिट्यूशन (WHOI) के नेतृत्व में हाल में किए गए अध्ययन से ज्ञात होता है कि समुद्री बेसिन के निर्माण समेत पृथ्वी विज्ञान (Earth Science) से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर वैज्ञानिकों की सोच में परिवर्तन हो सकता है। मैंटल के 1,400 से अधिक डिग्री सेल्सियस के तापमान के सामने 60 डिग्री की बढ़ोतरी कुछ खास महत्वपूर्ण नहीं लगता है। मगर इससे वैज्ञानिकों को टैक्टोनिक प्लेट  (Tactonic plate) की स्थिति में बदलाव आदि विषयों को समझने में काफी मदद मिल सकती है।


Keywords - Earth’s mantle may be hotter than thought

Comments

Popular from HindiAliens.com

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने एक ग्रह पर पानी की बूंदे खोजीं

अच्छी इम्यूनिटी के लिए करें अदरक और तुलसी का सेवन | Use Ginger and Basil/Tulsi for Good Immunity

इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार मौतों की संभावना जताई गई है

याददाश्त बढ़ाने में नियमित व्यायाम काफी मददगार है

अवसाद में फायदेमंद है योग

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

बर्तन पर मिला दुनिया का सबसे पुराना इमोजी मिला