भारत में दुनिया के 70 प्रतिशत बाघ है

भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा बाघ है India largest number Tigers in the world
3 मार्च, सन् 2017 ई. को 'विश्व वन्यजीव दिवस' ( World Wildlife Day ) के अवसर पर भारत के केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री अनिल दवे जी ने कहा कि - 'भारत में दुनिया के 70 फीसदी ( यानी करीब 2,400 ) बाघ मौजूद हैं। वहीं, गिर के जंगलों में शेरों की संख्या भी 2,400 तक पहुँच चुकी है। इसके अलावा एक सींग वाले गैंडों की संख्या के मामले में भी भारत अव्वल है।'

उन्होंने आगे कहा - 'वन्य जीवों के संरक्षण का ज्ञान भारत में अतीत से मौजूद है।'

Comments

Popular from HindiAliens.com

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने एक ग्रह पर पानी की बूंदे खोजीं

अच्छी इम्यूनिटी के लिए करें अदरक और तुलसी का सेवन | Use Ginger and Basil/Tulsi for Good Immunity

इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार मौतों की संभावना जताई गई है

याददाश्त बढ़ाने में नियमित व्यायाम काफी मददगार है

अवसाद में फायदेमंद है योग

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

बर्तन पर मिला दुनिया का सबसे पुराना इमोजी मिला