भारत में दुनिया के 70 प्रतिशत बाघ है
3 मार्च, सन् 2017 ई. को 'विश्व वन्यजीव दिवस' ( World Wildlife Day ) के अवसर पर भारत के केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री अनिल दवे जी ने कहा कि - 'भारत में दुनिया के 70 फीसदी ( यानी करीब 2,400 ) बाघ मौजूद हैं। वहीं, गिर के जंगलों में शेरों की संख्या भी 2,400 तक पहुँच चुकी है। इसके अलावा एक सींग वाले गैंडों की संख्या के मामले में भी भारत अव्वल है।'
उन्होंने आगे कहा - 'वन्य जीवों के संरक्षण का ज्ञान भारत में अतीत से मौजूद है।'
उन्होंने आगे कहा - 'वन्य जीवों के संरक्षण का ज्ञान भारत में अतीत से मौजूद है।'
Comments
Post a Comment