होली के रंग में रंगे हुए नोट भी मान्य अथवा वैध होंगे - आरबीआई

RBI द्वारा जारी किए गए 500 ₹ और 2000 ₹ के नए नोटों के बारे में सोशल मीडिया पर चल रहा एक मैसेज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आजकल सोशल मीडिया (जैसे - फेसबुक और व्हाट्सऐप) पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि होली खेलते समय जेब में नए नोट (500 और 2000 रुपये के) ना रखें, क्योंकि रंग लग जाने पर ये नोट प्रचलन से बाहर हो जाएंगे।
भारतीय नोट रुपये से जुड़ी नयी सूचनाएँ Indian Rupee Note New Notifications in Hindi
इस बारे में हाल में देश के केंद्रीय बैंक और नोट का निर्गम करने वाले भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि - 'रंग लगे नोट की भी वैधानिकता वही है, जो कि साफ सुथरे नोट की है।'

इस विषय पर RBI की प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि - 'नोट चाहे साफ सुथरे हों या रंग लगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उसकी वैधानिकता बराबर ही है।'

Comments

Popular from HindiAliens.com

Computer Fundamentals - Introduction of Computers and Definition of Computers

दिनभर खुश रहने से स्वास्थ्य लाभ बेहतर होता है

मधुमेह में मामूली घाव भी खतरनाक

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

चीन में मेट्रो से 3 गुना तेज स्काई ट्रेन का हो रहा है परीक्षण

अच्छी नींद के लिए स्मार्टफोन से दूरी जरूरी