हिन्दी एलियंस - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी भविष्यवाणी और एग्जिट पोल

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017 की भविष्यवाणी और एग्जिट पोल UP Election 2017 Prediction and Exit Poll in Hindi
नमस्कार दोस्तों और पाठकों।

आज हिन्दी एलियंस आपके सामने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी भविष्यवाणी और एग्जिट पोल पेश कर रहा है। आज हम पूर्ण रूप से ये भविष्यवाणी कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश चुनाव में साफ तौर पर पूर्ण बहुमत भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हो रहा है। बहुजन समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रहेगी जबकि इस समय सत्ताधारी दल का गठबंधन यानी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन तीसरे नंबर पर होगा। हमारे एग्जिट पोल के नजरिए से देखें तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आ रही है, तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल बहुजन समाजवादी पार्टी होगी। 

वैसे भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम आने में 24 घंटे से भी कम का ही समय रह गया है। अब देखना यह है उत्तर प्रदेश में किस पार्टी की सरकार आएगी।


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 का एग्जिट पोल

भाजपा - 240+ से 270+
बसपा - 60+ से 90+
सपा और कांग्रेस गठबंधन - (40+ और 15) 55+ 
अन्य दल - 13+


हिन्दी एलियंस द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की भविष्यवाणी

भाजपा - 270+
बसपा - 60+
सपा और कांग्रेस - (40+ और 15) 56+ 
अन्य दल - 13+


हमें पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम हमारे एग्जिट पोल और भविष्यवाणियों के अनुसार ही सटीक और सही होंगे। सादर।।


Keywords - Uttar Pradesh Vidhansabha Election 2017 Prediction and Exit Poll in Hindi, UP Election 2017 Prediction

Comments

Popular from HindiAliens.com

अच्छी इम्यूनिटी के लिए करें अदरक और तुलसी का सेवन | Use Ginger and Basil/Tulsi for Good Immunity

JAE-2015 Competitive Exam Papers D-Series

हिन्दी दिवस - भाषा, बोली, लिपि, व्याकरण, साहित्य

सुप्रीम कोर्ट ने तालाबों और झीलों के गायब होने पर चिंता व्यक्त की

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने एक ग्रह पर पानी की बूंदे खोजीं

याददाश्त बढ़ाने में नियमित व्यायाम काफी मददगार है

तनाव का दांतों पर बुरा असर और 95 प्रतिशत भारतीयों को मसूड़ों की बीमारी