ध्वनि की गति से भी पांच गुना तेज है रूस की जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल
मास्को। रूस (Russia) ने हाल में एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) तैयार की है जिसका नाम 'जिरकोन' (Zircon) है। जिसने दुनिया भर के सभी शक्तिशाली देशों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस मिसाइल के बारे में जो समचार मिल रहा है उसके अनुसार इसकी रफ्तार ध्वनि की गति से पांच गुना तेज है जिसकी वजह से इसे रोक पाना मुश्किल है। इस हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल की रफ्तार लगभग 7400 किलोमीटर प्रति घंटा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने 28 मार्च, 2017 को को 'जिरकोन' (Zircon) मिसाइल की तस्वीर जारी की थी।
जिरकोन मिसाइल के बारे में कहा जा रहा है कि इसे एक बार लांच करने के बाद रोकना मुश्किल है। अगर इसे रोका भी गया तो इसका क्षतिग्रस्त मलबा भी निशाने को काफी हद तक नुकसान पहुँचा सकता है। जहाँ एक तरफ उत्तर कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग उन अपनी परमाणु मिसाइलों का परीक्षण करके अमेरिका और विश्व भर के ताकतवर देशों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। उसी दौरान रूस द्वारा 'जिरकोन' मिसाइल का निर्माण एक भयंकर शीत युद्ध की शुरुआत कर सकती है। अब देखना यह होगा की विश्व भर की तमाम शक्तियों पर इस हाइपरसोनिक मिसाइल का क्या असर होता है।
Keywords खोजशब्द :- Russia new Hypersonic Missile Zircon News in Hindi, Russia new missile weapon Zircon, रूस का नया हथियार जिरकोन मिसाइल
![]() |
चित्र साभार - website.chaltefirte.com |
Keywords खोजशब्द :- Russia new Hypersonic Missile Zircon News in Hindi, Russia new missile weapon Zircon, रूस का नया हथियार जिरकोन मिसाइल
प्रिय हर्ष वर्धन जी, आपकी ये पोस्ट बहुत ही शानदार लगी.
ReplyDeleteआपका सहर्ष धन्यवाद अनिल साहू जी।
Delete