एडोल्फ हिटलर का ऑस्ट्रिया स्थित घर ध्वस्त नहीं होगा
वियना। नाजी तानाशाह और जर्मनी के पूर्व चांसलर और तानाशाह एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) का जन्म ऑस्ट्रिया के जिस घर में हुआ था, उसे अब नहीं तोड़ा जाएगा। इस ऐतिहासिक घर का इस्तेमाल सामाजिक सहायता करने वाला संगठन लेबेनशिलफे करेगा। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री वोल्फगैंग सोबोटका के बयान के मुताबिक, - 'अपर ऑस्ट्रिया के गवर्नर जोसेफ पुहरिंगर और ब्रानाऊ एम इन कस्बे के मेयर जोहानिस वेडबैचर ने मिलकर एक बैठक के दौरान इस फैसले को लिया है।'
Keywords :- Adolf Hitler birth house in Austria News
Keywords :- Adolf Hitler birth house in Austria News
Comments
Post a Comment