एडोल्फ हिटलर का ऑस्ट्रिया स्थित घर ध्वस्त नहीं होगा

Adolf Hitler एडोल्फ हिटलर
वियना। नाजी तानाशाह और जर्मनी के पूर्व चांसलर और तानाशाह एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) का जन्म ऑस्ट्रिया के जिस घर में हुआ था, उसे अब नहीं तोड़ा जाएगा। इस ऐतिहासिक घर का इस्तेमाल सामाजिक सहायता करने वाला संगठन लेबेनशिलफे करेगा। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री वोल्फगैंग सोबोटका के बयान के मुताबिक, - 'अपर ऑस्ट्रिया के गवर्नर जोसेफ पुहरिंगर और ब्रानाऊ एम इन कस्बे के मेयर जोहानिस वेडबैचर ने मिलकर एक बैठक के दौरान इस फैसले को लिया है।'


Keywords :-  Adolf Hitler birth house in Austria News

Comments

Popular from HindiAliens.com

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने एक ग्रह पर पानी की बूंदे खोजीं

अच्छी इम्यूनिटी के लिए करें अदरक और तुलसी का सेवन | Use Ginger and Basil/Tulsi for Good Immunity

इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार मौतों की संभावना जताई गई है

याददाश्त बढ़ाने में नियमित व्यायाम काफी मददगार है

अवसाद में फायदेमंद है योग

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

बर्तन पर मिला दुनिया का सबसे पुराना इमोजी मिला