वैज्ञानिकों ने बुढ़ापा रोकने का एक तरीका खोजा
वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने बुढ़ापे की प्रक्रिया को पलटकर लंबी उम्र पाने का एक तरीका खोज लिया है। वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि इस तकनीक से ऐसी नई चिकित्सा विधि विकसित की जा सकेगी, जिससे लोगों का स्वास्थ्य बेहतर बनाने और उन्हें दीर्घायु मिलने में खासा मदद मिल सकेगी।
इस अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि कोशिकीय स्तर पर जो अवयव बुढ़ापा पैदा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं, उन्हीं के द्वारा स्वास्थ्य और जीवन की अवधि को बढ़ाने वाले उपचार भी विकसित किए जा सकते हैं। अध्ययनकर्ता जुआन कार्लोस इपिसुआ बेलमोंटे के मुताबिक, - 'हमने ये पाया कि बुढ़ापा अक्सर एक ही दिशा में बढ़ने वाली जटिल प्रक्रिया नहीं है।'
इस अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि कोशिकीय स्तर पर जो अवयव बुढ़ापा पैदा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं, उन्हीं के द्वारा स्वास्थ्य और जीवन की अवधि को बढ़ाने वाले उपचार भी विकसित किए जा सकते हैं। अध्ययनकर्ता जुआन कार्लोस इपिसुआ बेलमोंटे के मुताबिक, - 'हमने ये पाया कि बुढ़ापा अक्सर एक ही दिशा में बढ़ने वाली जटिल प्रक्रिया नहीं है।'
Casino Online: What is the Best Casino Online in India?
ReplyDeleteCasino online is one of the casino-roll.com top types of gambling games to enjoy. https://access777.com/ If you https://febcasino.com/review/merit-casino/ enjoy herzamanindir.com/ casino games, we https://septcasino.com/review/merit-casino/ can help you to win big.