अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और सुरक्षित होंगे बाघों के लिए गलियारे

बाघों के गलियारे, Tigers Corridors
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाघों के लिए गलियारे और सुरक्षित बनाए जाएंगे। इन गलियारों से बाघ लंधौर सैंक्चुरी से नेपाल के आरक्षित क्षेत्रों में आते-जाते हैं। बाघों की संख्या बढ़ाने और इन्हें सुरक्षित वासस्थल देने के लिए ग्लोबल टाइगर फोरम (Global Tiger Forum), इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (International Union for Conversation of Nature) और भारतीय वन्य जीव संस्थान इस क्षेत्र में प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है। इस सम्बन्ध में पिछले हफ्ते लंदन में इन सभी संस्थानों की बैठक हुई। इसी बैठक में इस विशेष प्रोजेक्ट पर अंतिम मुहर लगी है।

Comments

Popular from HindiAliens.com

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने एक ग्रह पर पानी की बूंदे खोजीं

अच्छी इम्यूनिटी के लिए करें अदरक और तुलसी का सेवन | Use Ginger and Basil/Tulsi for Good Immunity

इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार मौतों की संभावना जताई गई है

याददाश्त बढ़ाने में नियमित व्यायाम काफी मददगार है

अवसाद में फायदेमंद है योग

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

बर्तन पर मिला दुनिया का सबसे पुराना इमोजी मिला