सोशल मीडिया से अखबार पढ़ने और टीवी देखने वालों की संख्या घट रही है - एसोचैम

सोशल मीडिया अखबार टीवी एसोचैम
देश में फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने की वजह से काफी संख्या में लोगों की अखबार पढ़ने और टीवी देखने की आदत घट रही है। गौरतलब है कि यह आदत विशेष रूप से युवा पीढ़ी में ज्यादा है।

एसोचैम ने यह 235 परिवारों की प्रतिक्रियाओं के विश्लेषण के आधार पर आधारित रिपोर्ट में दिया है। खासकर बड़े शहरों में रहने वाले भारतीय परिवारों में अखबार पढ़ने और टीवी देखने में 3-4 वर्ष पहले की तुलना में अब आधा ही समय बिता रहे हैं।

एसोचैम ने कहा है कि हालाँकि यह सही है कि भारतीय समाचार उद्योग अच्छी हालात में है और अखबारों की करीब 6.2 करोड़ प्रतियाँ प्रकाशित हो रही हैं। आम घरों में अभी भी सुबह सवेरे अखबार खरीदा जा रहा है। लेकिन परिवारों में अखबार पढ़ने के समय में तेजी से कमी आई है और फेसबुक पर लोग ज्यादा समय बिता रहे हैं।


समाचार अपडेट - 24 जुलाई, 2017 ई.

Comments

Popular from HindiAliens.com

Computer Fundamentals - Introduction of Computers and Definition of Computers

दिनभर खुश रहने से स्वास्थ्य लाभ बेहतर होता है

मधुमेह में मामूली घाव भी खतरनाक

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

चीन में मेट्रो से 3 गुना तेज स्काई ट्रेन का हो रहा है परीक्षण