हब्बल टेलीस्कोप ने ली मंगल ग्रह के चांद फोबस की 13 तस्वीरें

हब्बल टेलीस्कोप ने ली मंगल ग्रह के चांद फोबस की 13 तस्वीरें The Hubble Telescope capture 13 pictures Phobos Moon of Mars in Hindi
वाशिंगटन। नासा (NASA) के हब्बल टेलीेस्कोप ने मंगल ग्रह के छोटे से चांद फोबस की 13 तस्वीरें ली हैं। फोबस मंगल की परिक्रमा करने वाला एक उपग्रह है, जिसे इसका चंद्रमा घोषित किया गया है। 22 मिनट के दौरान हब्बल ने फोबस की 13 अलग-अलग तस्वीरें लीं। खगोलविदों को इससे एक छोटा सा वीडियो बनाने में मदद मिली है जो इस उपग्रह की कक्षा के पथ को समझाने में मददगार साबित होगा। फोबस सात घंटे 39 मिनट में मंगल ग्रह की परिक्रमा पूरी करता है। मंगल ग्रह पर 24 घंटे 40 का दिन होता है। यह ऐसा पहला उपग्रह है जो अपने ग्रह की इतनी तेज परिक्रमा करता है। ग्रीक मेथालॉजी के अनुसार यूनानी देवता फोबस का इसे नाम दिया गया है जो एरिस का बेटा था।


(समाचार अपडेट - 22 जुलाई, 2017 ई.)


Keywords :- The Hubble Telescope capture 13 pictures Phobos Moon of Mars in Hindi


अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें -

फेसबुक (Facebook) - हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com
ट्विटर (Twitter) - https://twitter.com/HindiAliens

यूट्यूब (YouTube) - https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ

Comments

Popular from HindiAliens.com

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने एक ग्रह पर पानी की बूंदे खोजीं

अच्छी इम्यूनिटी के लिए करें अदरक और तुलसी का सेवन | Use Ginger and Basil/Tulsi for Good Immunity

इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार मौतों की संभावना जताई गई है

याददाश्त बढ़ाने में नियमित व्यायाम काफी मददगार है

अवसाद में फायदेमंद है योग

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

बर्तन पर मिला दुनिया का सबसे पुराना इमोजी मिला