अधिकतर लोग सनस्क्रीन लोशन लगाना नहीं जानते

Most people do not know how to apply sunscreen lotions अधिकतर लोग सनस्क्रीन लोशन लगाना नहीं जानते
स्किन कैंसर (Skin Cancer) का पहला निशाना अमूनन हमारा चेहरा बनता है, बावजूद इसके सनस्क्रीन लगाते वक्त लोग कई महत्वपूर्ण हिस्सों की अनदेखी कर देते हैं। ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट (British Association of Dermatologists) के सालाना बैठक में प्रस्तुत इस रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर लोग सनस्क्रीन लोशन लगाना नहीं जानते हैं सनस्क्रीन लगाते वक्त चेहरे के लगभग 10 प्रतिशत हिस्से की अनदेखी कर जाते हैं। आंखों के आसपास लोग सबसे कम सनस्क्रीन लगाते है, जबकि स्किन कैंसर के पांच से दस प्रतिशत मामले इसी हिस्से में होते हैं।


(समाचार अपडेट - 21 जुलाई, 2017 ई.)


Keywords :- Most people do not know how to apply sunscreen lotions, Research and Study News Oxford University in England London Great Britain United Kingdom in Hindi

Comments

Popular from HindiAliens.com

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने एक ग्रह पर पानी की बूंदे खोजीं

अच्छी इम्यूनिटी के लिए करें अदरक और तुलसी का सेवन | Use Ginger and Basil/Tulsi for Good Immunity

इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार मौतों की संभावना जताई गई है

याददाश्त बढ़ाने में नियमित व्यायाम काफी मददगार है

अवसाद में फायदेमंद है योग

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

बर्तन पर मिला दुनिया का सबसे पुराना इमोजी मिला