प्रलय तक जिंदा रहेंगे जलरीछ (टार्डीग्रेड)
लंदन। वैज्ञानिकों ने पाया है कि जलरीछ (टार्डीग्रेड) - Tardiegrad नामक जीव सूर्य के खत्म होने तक जीवित रहेगा यानी प्रलय तक ये जीव जिंदा रहेंगे। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के शोधकर्ताओं ने पाया कि जलरीछ तमाम खगोलीय विनाशों से बच निकलेगा। यह मानव जाति के मुकाबले कम से कम 10 अरब साल ज्यादा समय तक अपना अस्तित्व कायम रखेगा।
शोधकर्ताओं ने आठ पैरों वाले इस सूक्ष्म जीव को विश्व का अनश्वर जीव घोषित किया है। उन्होंने कहा, विभिन्न अध्ययनों में इस चीज पर ज्यादा ध्यान दिया गया है कि किसी विनाशकारी खगोलीय घटना का मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। लेकिन इसको लेकर अब तक काफी कम जानकारी थी कि ऐसी किसी घटना का जलरीछ के अस्तित्व पर क्या असर होगा अथवा पृथ्वी से जीवन मात्र का ही नामोनिशान मिट जाएगा या बचा रहेगा। शोधकर्ताओं ने कहा, 'हमने पाया कि सूर्य के खत्म होने तक पृथ्वी पर जलरीछ का जीवन कायम रहेगा।'
(समाचार अपडेट - 16 जुलाई, 2017 ई.)
Keywords :- Immortal Creature of the Earth Tardigrade, London News in Hindi, Research and Study News Oxford University in England London Great Britain United Kingdom in Hindi
पृथ्वी का अनश्वर जीव : Immortal Creature of the Earth
(समाचार अपडेट - 16 जुलाई, 2017 ई.)
Keywords :- Immortal Creature of the Earth Tardigrade, London News in Hindi, Research and Study News Oxford University in England London Great Britain United Kingdom in Hindi
Comments
Post a Comment