अब घर बैठे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की सैर कर सकेंगे
न्यूयॉर्क। गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर के द्वारा लोगों को घर बैठे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के अंदर का दृश्य देखने की सुविधा देगा। सर्च इंजन गूगल ने इसका ऐलान किया है।
अंतरिक्ष पहुँचा गूगल फीचर
गूगल मैप और गूगल अर्थ में उपलब्ध यह तकनीकी फीचर 360 डिग्री के कोण से किसी भी जगह का दृश्य दिखा सकता है। इसको इसी साल लांच किया गया था। अभी तक यह दुनिया के ही किसी जगह का दृश्य दिखाने तक ही सीमित था। लेकिन यह पहली बार होगा कि जब गूगल ने इस फीचर का विस्तार पृथ्वी से बाहरी अंतरिक्ष में कर दिया है।
यूजर्स इस फीचर के जरिए आईएसएस के 15 हिस्सों का नजारा देख सकते हैं। तस्वीरों के अंदर मौजूद छोटे-छोटे बिन्दुओं के जरिये यूजर्स विशेष कार्यों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
यूरोपीय स्पेस एजेंसी की मदद ली
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (यूएसए) के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट ने आईएसएस में छह महीने तक रहकर उसकी अंदरूनी दृश्यों की तस्वीरें लीं ताकि लोगों को यह दिखाया जा सके कि आईएसएस अंदर से कैसा दिखता है। उन्होंने वहाँ से पृथ्वी की भी तस्वीर लीं है।
थॉमस पेस्केट ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'ऊपर से पृथ्वी को देखने के बाद मैंने दुनिया के बारे में कुछ अलग तरीके से सोचा। मुझे उम्मीद है कि स्ट्रीट व्यू से आईएसएस को देखने के बाद दुनिया के प्रति आपका नजरिया भी बदल जाएगा।'
फेसबुक (Facebook) - हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com
ट्विटर (Twitter) - https://twitter.com/HindiAliens
यूट्यूब (YouTube) - https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ
अंतरिक्ष पहुँचा गूगल फीचर
गूगल मैप और गूगल अर्थ में उपलब्ध यह तकनीकी फीचर 360 डिग्री के कोण से किसी भी जगह का दृश्य दिखा सकता है। इसको इसी साल लांच किया गया था। अभी तक यह दुनिया के ही किसी जगह का दृश्य दिखाने तक ही सीमित था। लेकिन यह पहली बार होगा कि जब गूगल ने इस फीचर का विस्तार पृथ्वी से बाहरी अंतरिक्ष में कर दिया है।
यूजर्स इस फीचर के जरिए आईएसएस के 15 हिस्सों का नजारा देख सकते हैं। तस्वीरों के अंदर मौजूद छोटे-छोटे बिन्दुओं के जरिये यूजर्स विशेष कार्यों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
यूरोपीय स्पेस एजेंसी की मदद ली
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (यूएसए) के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट ने आईएसएस में छह महीने तक रहकर उसकी अंदरूनी दृश्यों की तस्वीरें लीं ताकि लोगों को यह दिखाया जा सके कि आईएसएस अंदर से कैसा दिखता है। उन्होंने वहाँ से पृथ्वी की भी तस्वीर लीं है।
थॉमस पेस्केट ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'ऊपर से पृथ्वी को देखने के बाद मैंने दुनिया के बारे में कुछ अलग तरीके से सोचा। मुझे उम्मीद है कि स्ट्रीट व्यू से आईएसएस को देखने के बाद दुनिया के प्रति आपका नजरिया भी बदल जाएगा।'
(समाचार अपडेट - 23 जुलाई, 2017)
अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें -
ट्विटर (Twitter) - https://twitter.com/HindiAliens
यूट्यूब (YouTube) - https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ
Comments
Post a Comment