दिनभर में 3 घंटे टीवी देखने से बच्चों में बढ़ सकता है डायबिटीज का खतरा
लंदन। आजकल बच्चों के मनोरंजन का साधन बाहर खेले जाने वाले खेल ना होकर टीवी, वीडियो गेम या फिर मोबाइल फोन बन गए हैं। इन गैजेट्स के चलते बच्चों की आंखों पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन एक शोध में इन गैजेट्स के अधिक प्रयोग करने पर और भी ज्यादा घातक परिणाम देखे गए हैं। शोध में पता चला है कि तीन घंटे या फिर उससे ज्यादा वीडियो गेम खेलने और टीवी देखने वाले बच्चों में डायबिटीज होने का खतरा काफी अधिक रहता है।
लंदन की सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि मोटापा बढ़ना और शरीर में इंसुलिन का ना बनना एक विशेष कोशिका पर निर्भर करता है जिससे देर तक कंप्यूटर चलाने और टीवी देखने से हमारी यह कोशिका प्रभावित होती है। परिणाम स्वरूप शरीर का मोटापा बढ़ता है और इंसुलिन का बनना भी बंद हो जाता है। शरीर में इंसुलिन का ना बनना डायबिटीज रोग को बढ़ाता है। अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता ने बताया, 'बच्चों का कम टीवी देखना उनमें टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को कम करता है।' शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के लिए प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले नौ और दस साल के 4,500 बच्चों को शामिल किया। यह रिसर्च 'आर्काइव्स ऑफ डिसीज इन चाइल्डहुड' पत्रिका में प्रकाशित हुई।
फेसबुक (Facebook) - हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com
ट्विटर (Twitter) - https://twitter.com/HindiAliens
यूट्यूब (YouTube) - https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ
लंदन की सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि मोटापा बढ़ना और शरीर में इंसुलिन का ना बनना एक विशेष कोशिका पर निर्भर करता है जिससे देर तक कंप्यूटर चलाने और टीवी देखने से हमारी यह कोशिका प्रभावित होती है। परिणाम स्वरूप शरीर का मोटापा बढ़ता है और इंसुलिन का बनना भी बंद हो जाता है। शरीर में इंसुलिन का ना बनना डायबिटीज रोग को बढ़ाता है। अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता ने बताया, 'बच्चों का कम टीवी देखना उनमें टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को कम करता है।' शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के लिए प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले नौ और दस साल के 4,500 बच्चों को शामिल किया। यह रिसर्च 'आर्काइव्स ऑफ डिसीज इन चाइल्डहुड' पत्रिका में प्रकाशित हुई।
(समाचार अपडेट - 1 अगस्त, 2017 ई.)
Keywords - 3 hours of TV viewing can increase the risk of diabetes in children
अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें -
ट्विटर (Twitter) - https://twitter.com/HindiAliens
यूट्यूब (YouTube) - https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ
Comments
Post a Comment