Posts

Showing posts with the label टेलीस्कोप

हब्बल टेलीस्कोप ने ली मंगल ग्रह के चांद फोबस की 13 तस्वीरें

Image
वाशिंगटन। नासा (NASA)  के हब्बल टेलीेस्कोप ने मंगल ग्रह के छोटे से चांद फोबस की 13 तस्वीरें ली हैं। फोबस मंगल की परिक्रमा करने वाला एक उपग्रह है, जिसे इसका चंद्रमा घोषित किया गया है। 22 मिनट के दौरान हब्बल ने फोबस की 13 अलग-अलग तस्वीरें लीं। खगोलविदों को इससे एक छोटा सा वीडियो बनाने में मदद मिली है जो इस उपग्रह की कक्षा के पथ को समझाने में मददगार साबित होगा। फोबस सात घंटे 39 मिनट में मंगल ग्रह की परिक्रमा पूरी करता है। मंगल ग्रह पर 24 घंटे 40 का दिन होता है। यह ऐसा पहला उपग्रह है जो अपने ग्रह की इतनी तेज परिक्रमा करता है। ग्रीक मेथालॉजी के अनुसार यूनानी देवता फोबस का इसे नाम दिया गया है जो एरिस का बेटा था। (समाचार अपडेट -  22 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords :-  The Hubble Telescope capture 13 pictures Phobos Moon of Mars in Hindi अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTu