Posts

Showing posts with the label स्काई ट्रेन

चीन में मेट्रो से 3 गुना तेज स्काई ट्रेन का हो रहा है परीक्षण

Image
चीन के शानदोंग प्रांत में स्काई ट्रेन के परीक्षण की तैयारी पूरी होने के बाद जारी तस्वीर बीजिंग। चीन की सबसे नई और सबसे तेज ट्रेन परीक्षण के चरण में सफलता से पहुँच चुकी है। हवा में झूलती मेट्रो से तीन गुना तेज इस ट्रेन का नजारा शानदोंग प्रांत के कगिंदाओ शहर के लोगों के लिए आम हो चुका है। चाइनान्यूज डॉट कॉम ने यह रिपोर्ट दी है। इस मोनोरेल को चीन का सबसे तेज रेलवे लाइन माना जा रहा है। यह कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। हालाँकि अभी यह परीक्षण के चरण में है। जिस ऊँचाई पर यह बनी है उसको देखते हुए इस पर चलने वाली ट्रेन को स्काईट्रेन (Sky Train)  नाम दिया गया है। (समाचार अपडेट - 23 जुलाई, 2017 ) अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTube)  -  https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ