भारत सरकार ने 500 व 1000 रुपये के नोट का चलन बंद किया, RBI ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किए

8 नवम्बर रात 12 बजे से भारत सरकार ने भारतीय रुपये के 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसी के साथ भारत के केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक-RBI ने 10 नवम्बर, 2016 ई. से भारतीय रुपये के 500 तथा 2000 रूपये के नये नोटों की सीरीज को जारी करने की घोषणा की है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल शाम देश के नाम संबोधन करते हुए इस बात का ऐलान किया कि - "8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद मध्य रात्रि से 500-1000 रुपये के नोट लोगों के लिए एक कागज के टुकड़े के सामान हो जाएगा, लेकिन आम नागरिकों को 500-1000 रूपये के नोट बदलने के लिए 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों और डाक घरों में मौका दिया जाएगा। सरकार देश के नागरिकों को 500-1000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए 50 दिन का वक्त दे रही है।" प्रधानमंत्री ने आगे कहा - "500-1000 रुपये का चलन बंद होने से देश में काले धन, भ्रष्टाचार, हवाले के पैसे और नकली व जाली नोट पर पूरी तरह से रोक लगेगी।" क्या खास है भारतीय रुपये के 500 ₹ ( ५०० ₹ ) नये नोट में 500 रुपये के नये नोट पर मुख भाग पर हिन्दी भा