अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का बैग 11.58 करोड़ में नीलाम

न्यूयॉर्क। चांद की धरती पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग द्वारा चंद्र मिशन के दौरान इस्तेमाल किया गया बैग गुरुवार (20 जुलाई, 2017) को 11.58 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ । आर्मस्ट्रांग ने ऐतिहासिक अपोलो-11 अंतरिक्ष मिशन के दौरान इस बैग का उपयोग किया था। अपोलो-11 मिशन की 48वीं वर्षगांठ के अवसर पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक नीलामी के दौरान गुमनाम खरीदार ने 18 लाख डॉलर (करीब 11.58 करोड़ रुपये) में बैग को खरीदा। यह वही बैग है जिसमें आर्मस्ट्रांग चंद्रमा की सतह से मिट्टी भरकर पृथ्वी पर लाए थे। नीलामीकर्ता सोथबॉय ने बताया कि यह बैग कई वर्षों तक हॉस्टन के जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र में डिब्बे में बंद रहा। नीलामी में एक व्यक्ति ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर इस बैग के लिए फोन पर बोली लगाई। उन्होंने बताया कि चंद्रमा के दृष्टिकोण से विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों और मिशन में प्रयोग की गई वस्तुओं की नीलामी में यह अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली वस्तु है। नील आर्मस्ट्रांग और उनके साथियों ने जुलाई 1969 में अपोलो-11 अंतरिक्ष मिशन के दौरान इस 'लूनर सैंपल रिटर्न' बैग