Posts

Showing posts with the label Environment

इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार मौतों की संभावना जताई गई है

Image
वाशिंगटन। पर्यावरण में बदलाव के चलते वर्ष 2030 तक दुनियाभर में करीब 60 हजार लोगों की जान जा सकती है। एक अध्ययन में चेताया गया है कि इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार लोगों की मौत होने की आशंका है। अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना ( University of North Carolina)  द्वारा कराए एक अध्ययन में कहा गया है कि दुनियाभर में पर्यावरणीय बदलावों का सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसमें देखा गया है कि किस तरह का बदलाव वायु प्रदूषण के जरिए सेहत को नुकसान पहुँचाएगा। शोध की अगुवाई करने वाले जेसन वेस्ट ने बताया कि जैसे-जैसे पर्यावरणीय बदलाव वायु प्रदूषण को बढ़ाता जाएगा, दुनियाभर में लोगों की सेहत पर इसका असर भी बढ़ता जाएगा। (समाचार अपडेट - 2 अगस्त, 2017 ई.) Keywords - the end of this century went forecast of 2 lakh 60 thousand deaths from air pollution news in hindi अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  

इस सदी के अंत तक पृथ्वी का तापमान दो डिग्री बढ़ेगा

Image
वाशिंगटन। एक अध्ययन में चेतावनी जारी की गई है कि इस सदी के अंत तक पृथ्वी का तापमान दो डिग्री से 4.9 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। यह आंकड़ा वर्ष 2016 के पेरिस समझौते में दर्शाए अनुमान से बहुत अधिक है। यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के प्रो. एंड्रियन राफ्टेरी ने कहा कि अगले आठ दशक में धरती का तापमान पांच डिग्री तक बढ़ सकता है। अध्ययन में इस बात की संभावना 5 प्रतिशत है कि पृथ्वी के तापमान में दो डिग्री या इससे कम की बढ़ोतरी हो सके। ऐसा तभी हो सकता है, जब 80 वर्षों तक मोर्चों पर स्थायी प्रयास किए जाएं। (समाचार अपडेट - 2 अगस्त, 2017 ई. ) Keywords - The end of this Century the Temperature of the Earth will Grow Two Degrees अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTube)  -  https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ

अरबों टन प्लास्टिक कचरे से धरती की सांस फूली

Image
चित्र साभार - quarkmag.com लॉस एंजिलिस। यह यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह सबसे बड़ा सच है कि पिछले करीब सात दशक में मानव ने 8.3 अरब मीट्रिक टन प्लास्टिक का उत्पादन किया । इसमें से बड़ी मात्रा अब कचरे के रूप में जगह-जगह एकत्र हो चुकी है। अमेरिका के जॉर्जिया विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 1950 से 2015 तक मानव ने करीब 8.3 अरब मीट्रिक टन प्लास्टिक का उत्पादन किया है । इसमें से अब तक 6.3 अरब टन प्लास्टिक का कचरे के रूप में ढेर लग चुका है, जबकि कचरे की इस बड़ी मात्रा के महज 9 फीसदी हिस्से को रीसाइकिल किया जा सका है। 12 फीसदी हिस्से को जलाकर नष्ट किया गया जबकि 79 फीसदी हिस्सा अब भी कचरे के रूप में विभिन्न लैंडफिल पर पड़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अगर वर्तमान दौर ऐसे ही चलता रहा तो वर्ष 2050 तक 12 अरब मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरा लैंडफिल पर पड़ा नजर आएगा। (समाचार अपडेट - 22 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords :- Space Pollution and Junk Problem in Hindi अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भू