Posts

Showing posts with the label India

महात्मा गांधी व कामागाटा मारु घटना की स्मृति में सांकेतिक सिक्के जारी

Image
चित्र साभार -  https://www.khabarindiatv.com नई दिल्ली। सिक्के जमा करने वाले और मुद्रा पर अध्ययन करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी टकसाल, मुंबई ने महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने की शताब्दी तथा कामागाटा मारु घटना की स्मृति सिक्कों की बिक्री शुरू की है। ये सिक्के महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से वापसी की शताब्दी की थीम पर आधारित हैं और 100 और 10 रुपये मूल्य में उपलब्ध हैं। प्रत्येक सिक्का 3225 रुपये और अनसर्कुलेटेड सिक्का (यूएनसी) 2344 रुपये में उपलब्ध हैं। इनमें जीएसटी (GST) भी शामिल हैं। इन सिक्कों की बुकिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन 26 सितम्बर 2017 तक की जा सकती है। कामागाटा मारु घटना की शताब्दी थीम पर सिक्के 100 और 5 रुपये मूल्य में उपलब्ध हैं। (समाचार अपडेट - 31 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords - Mahatma Gandhi Kamagata Maru ghatana Commemorative Coins News in Hindi अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर

बातूनी लोग नई भाषा जल्दी से सीखते हैं और शर्मीले लोग सुनने के मामले में बेहतर हैं

Image
नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने यह माना है कि बातूनी लोग नई भाषा सीखने, पढ़ने और बोलने के मामले में बेहतर हो सकते हैं, लेकिन सुनने के मामले में झिझकने वाले और शर्मीले लोग बेहतर होते हैं। पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय की भाषा विज्ञानी शहला जफर और उनके सहयोगियों ने अध्ययन किया कि भारत में आए चीनी छात्रों की अंतर्मुखी और बहिर्मुखी प्रवृत्तियाँ उनकी अंग्रेजी भाषा में दक्षता को कैसे प्रभावित करती हैं। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि अंतर्मुखी लोगों का ध्यान कम भटकता है और उनकी दूरगामी याददाश्त ज्यादा अच्छी होती है। वहीं भाषा वैज्ञानिकों का दावा रहा है कि समाज में घुलना मिलना और खुलापन बहिर्मुखी लोगों को विदेशी भाषा सीखने में मदद करता है। (समाचार अपडेट -  24 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords -  Talking People Learn New Language Quickly and Shy People are better in Hearing अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://tw

गूगल पर आसानी से ढूंढ सकेंगे पसंदीदा इवेंट

Image
नई दिल्ली। गूगल ने अपने सर्च इंजन में नया अपडेट किया है। यह यूजर्स को उनके शहर में होने वाले पसंदीदा आयोजनों और इवेंट्स को खोजने, प्रोत्साहित करने और उसमें शामिल होने में मदद करेगा। सर्च इंजन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस नई सुविधा की शुरुआत भारत में शुक्रवार (21 जुलाई, 2017 ) से की गई है। इसमें गूगल मोबाइल सर्च ऐप और मोबाइल वेब पर आयोजन की संक्षिप्त जानकारी डालकर उससे जुड़ा जा सकता है। (समाचार अपडेट - 23 जुलाई, 2017 ) अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTube)  -  https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ

सुप्रीम कोर्ट ने तालाबों और झीलों के गायब होने पर चिंता व्यक्त की

Image
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार (20 जुलाई, 2017) को देश में तालाबों, झीलों के गायब होने पर चिंता व्यक्त की है । देश की शीर्ष अदालत ने केंद्र से जल निकायों को संरक्षित करने संबंधी विभिन्न कार्यों में खर्च होने वाली 'भारी रकम' का ब्योरा देने को कहा है। अदालत ने यह पाया कि एक रिपोर्ट के अनुसार कई जलक्षेत्र और झीलें सूख चुकी हैं। चेन्नई में साल दिसंबर 2015 में आई बाढ़ का एक कारण यह भी था। जस्टिस मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि भोपाल और बंगलूरू जैसे क्षेत्रों में झीलें गायब हो चुकी हैं। सरकार ने अदालत से कहा कि उसने देश में दो लाख से अधिक झीलों को चिह्नित और विवरण संबंधी नया हलफनामा तैयार कर रही है।  (समाचार अपडेट - 21 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords :-  The Supreme Court of India expresses concern over the disappearance of ponds and lakes अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://tw

भारत दशकों तक चीन से आगे रहेगा

Image
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक नए अध्ययन में कहा गया है कि भारत वैश्विक वृद्धि के स्तंभ के रूप में उभरा है और दशकों तक चीन से आगे रहेगा । हार्वर्ड विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (सीआईडी) ( Center for International Development - CID)  के वृद्धि अनुमानों के अनुसार कई कारणों से 7.7 प्रतिशत की औसत वृद्धि दर के साथ 2025 तक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष पर बना रहेगा। सीआईडी के शोध में कहा गया है कि वैश्विक वृद्धि का केंद्र पिछले कुछ साल में चीन से पड़ोसी भारत की ओर स्थानांतरित हुआ है। आगामी दशक में यह कायम रहेगा। अध्ययन में कहा गया है कि आज की तारीख तक भारत ने जो क्षमताएं हासिल की है, उनके मद्देनजर वह विविध क्षेत्रों में उतरने को लेकर बेहतर स्थिति में उसकी तेज वृद्धि की संभावनाएं कायम रहेंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने अपने निर्यात आधार का विविधीकरण किया है और इसमें रसायन, वाहन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अधिक जटिल क्षेत्रों में शामिल किया है। रिपोर्ट कहती है कि प्रमुख पेट्रोलियम अर्थव्यवस्थाएं एक संसाधन पर निर्भर रहने का प्रभाव झेल रही हैं। (समाचा

भारतीय रिजर्व बैंक RBI जल्द जारी करेगा 200 रुपये का नोट

Image
देश के केन्द्रीय बैंक  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)  ने मार्च में अपनी बोर्ड बैठक में 200 रुपये के नोट को जारी करने का फैसला किया है। बोर्ड बैठक में 200 रुपये के नोट से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। पिछले साल  नोटबंदी (NoteBan)  के समय ही RBI ने 2000 रुपये का नोट जारी किया था इसी के साथ उन्होंने नये डिजाइन वाले 500 रुपये के नोट भी जारी किए थे। RBI द्वारा ऐसी खबरें की आने उम्मीद की भी जा रही थी। जून 2017 से नए नोटों की छपाई शुरू होने की संभावना की जा रही है। क्योंकि देश में लोग 2000 रुपये के नोट को खुले करवाने के लिए अक्सर परेशान रहते थे। नोटबंदी के समय लोग अक्सर नकदी खासकर 100 रुपये के नोटों की कमी से जूझते थे। आरबीआई (RBI) के एक अधिकारी के हवाले से ज्ञात हुआ है कि -  'एक बार देश की केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव पर आधिकारिक तौर से मंजूरी मिल जाने के बाद 200 रुपये के नोट की छपाई शुरू हो जाएगी।' हालाँकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस प्रस्ताव पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि  नोटबंदी (NoteBan)  के बाद बाजार में नोटों की कमी को

हिन्दी एलियंस - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी भविष्यवाणी और एग्जिट पोल

Image
नमस्कार दोस्तों और पाठकों। आज हिन्दी एलियंस आपके सामने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी भविष्यवाणी और एग्जिट पोल पेश कर रहा है। आज हम पूर्ण रूप से ये भविष्यवाणी कर रहे हैं कि  उत्तर प्रदेश चुनाव में साफ तौर पर पूर्ण बहुमत भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हो रहा है। बहुजन समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रहेगी जबकि इस समय सत्ताधारी दल का गठबंधन यानी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन तीसरे नंबर पर होगा। हमारे एग्जिट पोल के नजरिए से देखें तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आ रही है, तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल बहुजन समाजवादी पार्टी होगी।   वैसे भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम आने में 24 घंटे से भी कम का ही समय रह गया है। अब देखना यह है उत्तर प्रदेश में किस पार्टी की सरकार आएगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 का एग्जिट पोल भाजपा - 240+ से 270+ बसपा - 60+ से 90+ सपा और कांग्रेस गठबंधन - (40+ और 15) 55+  अन्य दल - 13+ हिन्दी एलियंस द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की भविष्यवाणी भाजपा - 270+ बसप

होली के रंग में रंगे हुए नोट भी मान्य अथवा वैध होंगे - आरबीआई

Image
RBI द्वारा जारी किए गए 500 ₹ और 2000 ₹ के नए नोटों के बारे  में सोशल मीडिया पर चल रहा एक मैसेज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आजकल सोशल मीडिया (जैसे - फेसबुक और व्हाट्सऐप) पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि  होली खेलते समय जेब में नए नोट (500 और 2000 रुपये के) ना रखें, क्योंकि रंग लग जाने पर ये नोट प्रचलन से बाहर हो जाएंगे। इस बारे में हाल में देश के केंद्रीय बैंक और नोट का निर्गम करने वाले  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)  ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि - 'रंग लगे नोट की भी वैधानिकता वही है, जो कि साफ सुथरे नोट की है।' इस विषय पर RBI की प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि - 'नोट चाहे साफ सुथरे हों या रंग लगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उसकी वैधानिकता बराबर ही है।'

भारत में दुनिया के 70 प्रतिशत बाघ है

Image
3 मार्च, सन् 2017 ई. को 'विश्व वन्यजीव दिवस' ( World Wildlife Day )   के अवसर पर भारत के केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री अनिल दवे जी ने कहा कि - 'भारत में दुनिया के 70 फीसदी ( यानी करीब 2,400 ) बाघ मौजूद हैं। वहीं, गिर के जंगलों में शेरों की संख्या भी 2,400 तक पहुँच चुकी है। इसके अलावा एक सींग वाले गैंडों की संख्या के मामले में भी भारत अव्वल है।' उन्होंने आगे कहा - 'वन्य जीवों के संरक्षण का ज्ञान भारत में अतीत से मौजूद है।'