Posts

Showing posts with the label Indian Rupees

भारतीय रिजर्व बैंक RBI जल्द जारी करेगा 200 रुपये का नोट

Image
देश के केन्द्रीय बैंक  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)  ने मार्च में अपनी बोर्ड बैठक में 200 रुपये के नोट को जारी करने का फैसला किया है। बोर्ड बैठक में 200 रुपये के नोट से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। पिछले साल  नोटबंदी (NoteBan)  के समय ही RBI ने 2000 रुपये का नोट जारी किया था इसी के साथ उन्होंने नये डिजाइन वाले 500 रुपये के नोट भी जारी किए थे। RBI द्वारा ऐसी खबरें की आने उम्मीद की भी जा रही थी। जून 2017 से नए नोटों की छपाई शुरू होने की संभावना की जा रही है। क्योंकि देश में लोग 2000 रुपये के नोट को खुले करवाने के लिए अक्सर परेशान रहते थे। नोटबंदी के समय लोग अक्सर नकदी खासकर 100 रुपये के नोटों की कमी से जूझते थे। आरबीआई (RBI) के एक अधिकारी के हवाले से ज्ञात हुआ है कि -  'एक बार देश की केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव पर आधिकारिक तौर से मंजूरी मिल जाने के बाद 200 रुपये के नोट की छपाई शुरू हो जाएगी।' हालाँकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस प्रस्ताव पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि  नोटबंदी (NoteBan)  के बाद बाजार में नोटों की कमी को

होली के रंग में रंगे हुए नोट भी मान्य अथवा वैध होंगे - आरबीआई

Image
RBI द्वारा जारी किए गए 500 ₹ और 2000 ₹ के नए नोटों के बारे  में सोशल मीडिया पर चल रहा एक मैसेज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आजकल सोशल मीडिया (जैसे - फेसबुक और व्हाट्सऐप) पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि  होली खेलते समय जेब में नए नोट (500 और 2000 रुपये के) ना रखें, क्योंकि रंग लग जाने पर ये नोट प्रचलन से बाहर हो जाएंगे। इस बारे में हाल में देश के केंद्रीय बैंक और नोट का निर्गम करने वाले  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)  ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि - 'रंग लगे नोट की भी वैधानिकता वही है, जो कि साफ सुथरे नोट की है।' इस विषय पर RBI की प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि - 'नोट चाहे साफ सुथरे हों या रंग लगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उसकी वैधानिकता बराबर ही है।'

भारत सरकार ने 500 व 1000 रुपये के नोट का चलन बंद किया, RBI ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किए

Image
8 नवम्बर रात 12 बजे से भारत सरकार ने भारतीय रुपये के 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसी के साथ भारत के केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक-RBI ने 10 नवम्बर, 2016 ई. से भारतीय रुपये के 500 तथा 2000 रूपये के नये नोटों की सीरीज को जारी करने की घोषणा की है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल शाम देश के नाम संबोधन करते हुए इस बात का ऐलान किया कि - "8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद मध्य रात्रि से 500-1000 रुपये के नोट लोगों के लिए एक कागज के टुकड़े के सामान हो जाएगा, लेकिन आम नागरिकों को 500-1000 रूपये के नोट बदलने के लिए 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों और डाक घरों में मौका दिया जाएगा। सरकार देश के नागरिकों को 500-1000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए 50 दिन का वक्त दे रही है।" प्रधानमंत्री ने आगे कहा - "500-1000 रुपये का चलन बंद होने से देश में काले धन, भ्रष्टाचार, हवाले के पैसे और नकली व जाली नोट पर पूरी तरह से रोक लगेगी।" क्या खास है भारतीय रुपये के 500 ₹ ( ५०० ₹ ) नये नोट में 500 रुपये के नये नोट पर मुख भाग पर हिन्दी भा