Posts

Showing posts with the label News

अवसाद में फायदेमंद है योग

Image
बोस्टन (अमेरिका) । तन-मन की सेहत को सुधारने में योग काफी फायदेमंद होता है । यदि आप रोजाना योग न कर सकें, तो कम-से-कम सप्ताह में दो बार नियमित तौर पर योग करें। इससे अवसाद में कमी आती है। अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध के मुताबिक, 'सप्ताह में दो बार योग एवं गहरी सांस का अभ्यास करने से अवसाद के लक्षणों में कमी आती हैं, क्योंकि यह अवसादग्रस्त लोगों की श्वसन क्रिया में सहायक होता है, जो अवसादरोधी दवाओं का प्रयोग नहीं करते।'  यह शोध वैकल्पिक एवं पूरक चिकित्सा संबंधी एक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसमें आसन एवं श्वसन नियंत्रण की सटीक विधियों के लिए आयंगर योग के विस्तार पर जोर दिया गया है। यह योग अष्टांग योग पर आधारित है। (न्यूज़ अपडेट - 4 अगस्त, 2017) Keywords - Yoga is beneficial in depression

अच्छी नींद के लिए खाएं लहसुन

Image
यदि आपको अच्छी नींद नहीं आती है, तो आपको रोजाना प्रीबायोटिक्स युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जैसे कच्चे लहसुन, चुकन्दर और प्याज। अमेरिका के कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी में किए एक शोध में पता चला है कि कच्चे लहसुन, चुकन्दर और प्याज जैसे खाद्य पदार्थों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले प्रीबायोटिक्स होते हैं, जो नींद में सुधार करते हैं और तनाव को भी कम करते हैं। प्रीबायोटिक्स कच्चे लहसुन, चुकन्दर और प्याज जैसे खाद्य पदार्थों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले डाइएटरी फाइबर पेट की सेहत के लिए ठीक होते हैं। ये पेट की समस्या में सुधार करते हैं। (न्यूज़ अपडेट - 4 अगस्त, 2017 ई.) Keywords -  Eat Garlic for Good Sleep Health News in hindi अगर आपको हमारी ये न्यूज़ पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया मूषक (mooshak.in) पर हमारा अनुसरण करना ना भूलें -  https://mooshak.in/@प्रचार

इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार मौतों की संभावना जताई गई है

Image
वाशिंगटन। पर्यावरण में बदलाव के चलते वर्ष 2030 तक दुनियाभर में करीब 60 हजार लोगों की जान जा सकती है। एक अध्ययन में चेताया गया है कि इस सदी के अंत तक वायु प्रदूषण से 2 लाख 60 हजार लोगों की मौत होने की आशंका है। अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना ( University of North Carolina)  द्वारा कराए एक अध्ययन में कहा गया है कि दुनियाभर में पर्यावरणीय बदलावों का सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसमें देखा गया है कि किस तरह का बदलाव वायु प्रदूषण के जरिए सेहत को नुकसान पहुँचाएगा। शोध की अगुवाई करने वाले जेसन वेस्ट ने बताया कि जैसे-जैसे पर्यावरणीय बदलाव वायु प्रदूषण को बढ़ाता जाएगा, दुनियाभर में लोगों की सेहत पर इसका असर भी बढ़ता जाएगा। (समाचार अपडेट - 2 अगस्त, 2017 ई.) Keywords - the end of this century went forecast of 2 lakh 60 thousand deaths from air pollution news in hindi अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  

इस सदी के अंत तक पृथ्वी का तापमान दो डिग्री बढ़ेगा

Image
वाशिंगटन। एक अध्ययन में चेतावनी जारी की गई है कि इस सदी के अंत तक पृथ्वी का तापमान दो डिग्री से 4.9 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। यह आंकड़ा वर्ष 2016 के पेरिस समझौते में दर्शाए अनुमान से बहुत अधिक है। यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के प्रो. एंड्रियन राफ्टेरी ने कहा कि अगले आठ दशक में धरती का तापमान पांच डिग्री तक बढ़ सकता है। अध्ययन में इस बात की संभावना 5 प्रतिशत है कि पृथ्वी के तापमान में दो डिग्री या इससे कम की बढ़ोतरी हो सके। ऐसा तभी हो सकता है, जब 80 वर्षों तक मोर्चों पर स्थायी प्रयास किए जाएं। (समाचार अपडेट - 2 अगस्त, 2017 ई. ) Keywords - The end of this Century the Temperature of the Earth will Grow Two Degrees अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTube)  -  https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ

महात्मा गांधी व कामागाटा मारु घटना की स्मृति में सांकेतिक सिक्के जारी

Image
चित्र साभार -  https://www.khabarindiatv.com नई दिल्ली। सिक्के जमा करने वाले और मुद्रा पर अध्ययन करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी टकसाल, मुंबई ने महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने की शताब्दी तथा कामागाटा मारु घटना की स्मृति सिक्कों की बिक्री शुरू की है। ये सिक्के महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से वापसी की शताब्दी की थीम पर आधारित हैं और 100 और 10 रुपये मूल्य में उपलब्ध हैं। प्रत्येक सिक्का 3225 रुपये और अनसर्कुलेटेड सिक्का (यूएनसी) 2344 रुपये में उपलब्ध हैं। इनमें जीएसटी (GST) भी शामिल हैं। इन सिक्कों की बुकिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन 26 सितम्बर 2017 तक की जा सकती है। कामागाटा मारु घटना की शताब्दी थीम पर सिक्के 100 और 5 रुपये मूल्य में उपलब्ध हैं। (समाचार अपडेट - 31 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords - Mahatma Gandhi Kamagata Maru ghatana Commemorative Coins News in Hindi अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर

तिब्बत के पास 'मार्स विलेज' बसाएगा चीन

Image
बीजिंग। चीन की महत्वकांक्षी योजना 2020 तक मंगल ग्रह पर अपना पहला मिशन भेजने की है ताकि वह अंतरिक्ष क्षेत्र में अमेरिका, भारत और रूस की बराबरी कर सके। इसी लिए वह तिब्बत के पास किंघाई प्रांत में 'मार्स विलेज' बसाएगा। क्योंकि तिब्बत का यह क्षेत्र मंगल ग्रह की सतह से मिलता जुलता है। इस प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा, पर्यटन, वैज्ञानिक रिसर्च और प्रशिक्षण आदि भी शामिल होंगे। 'मार्स विलेज' में फिल्मों की शूटिंग के लिए सेट भी तैयार किया जाएगा। (समाचार अपडेट -  27 जुलाई, 2017 ई. ) अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTube)  -  https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ

बर्तन पर मिला दुनिया का सबसे पुराना इमोजी मिला

Image
चित्र साभार - thesun.co.uk लंदन। पुरातत्वविदों ने 3700 साल पुराने मिट्टी के बर्तन पर दुनिया के सबसे पुरानी इमोजी का पता लगाया है। सीरिया की सीमा के निकट तुर्की के प्राचीन शहर कारकेमिश में खुदाई के दौरान ये इमोजी मिली। यह इमोजी एक स्माइली की तरह है। बोलोगना विश्विद्यालय के प्रोफेसर निकोलो मारचेटी ने कहा कि यह इमोजी मिट्टी के एक बर्तन पर बनी थी। (समाचार अपडेट - 24 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords -  Worlds oldest Emoji Discovered on 3700 Year old Pottery, World Archaeologists Discover worlds oldest Emoji on 3700 Year old Pot,  अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTube)  -  https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ

मधुमेह में मामूली घाव भी खतरनाक

Image
नई दिल्ली। मधुमेह से रोगियों के पैरों में मामूली घाव भी काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। एक नए अध्ययन में बताया गया है कि अध्ययन के आकलन के अनुसार, टाइप 2 मधुमेह के निदान के दौरान कम से कम 10 में से एक रोगी के पैर में क्षति की आशंका देखी गई है। अध्ययन से पता चला है कि भारत में 7.4 से 15.3 प्रतिशत मधुमेह रोगियों के पैरों में तकलीफ होती है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इसे डायबेटिक फुट कहते हैं। (समाचार अपडेट - 23 जुलाई, 2017 ) अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTube)  -  https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ

गूगल पर आसानी से ढूंढ सकेंगे पसंदीदा इवेंट

Image
नई दिल्ली। गूगल ने अपने सर्च इंजन में नया अपडेट किया है। यह यूजर्स को उनके शहर में होने वाले पसंदीदा आयोजनों और इवेंट्स को खोजने, प्रोत्साहित करने और उसमें शामिल होने में मदद करेगा। सर्च इंजन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस नई सुविधा की शुरुआत भारत में शुक्रवार (21 जुलाई, 2017 ) से की गई है। इसमें गूगल मोबाइल सर्च ऐप और मोबाइल वेब पर आयोजन की संक्षिप्त जानकारी डालकर उससे जुड़ा जा सकता है। (समाचार अपडेट - 23 जुलाई, 2017 ) अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTube)  -  https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ

अब घर बैठे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की सैर कर सकेंगे

Image
न्यूयॉर्क। गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर के द्वारा लोगों को घर बैठे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के अंदर का दृश्य देखने की सुविधा देगा। सर्च इंजन गूगल ने इसका ऐलान किया है। अंतरिक्ष पहुँचा गूगल फीचर गूगल मैप और गूगल अर्थ में उपलब्ध यह तकनीकी फीचर 360 डिग्री के कोण से किसी भी जगह का दृश्य दिखा सकता है। इसको इसी साल लांच किया गया था। अभी तक यह दुनिया के ही किसी जगह का दृश्य दिखाने तक ही सीमित था। लेकिन यह पहली बार होगा कि जब गूगल ने इस फीचर का विस्तार पृथ्वी से बाहरी अंतरिक्ष में कर दिया है। यूजर्स इस फीचर के जरिए आईएसएस के 15 हिस्सों का नजारा देख सकते हैं। तस्वीरों के अंदर मौजूद छोटे-छोटे बिन्दुओं के जरिये यूजर्स विशेष कार्यों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। यूरोपीय स्पेस एजेंसी की मदद ली यूरोपीय स्पेस एजेंसी (यूएसए ) के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट ने आईएसएस में छह महीने तक रहकर उसकी अंदरूनी दृश्यों की तस्वीरें लीं ताकि लोगों को यह दिखाया जा सके कि आईएसएस अंदर से कैसा दिखता है। उन्होंने वहाँ से पृथ्वी की भी तस्वीर लीं है। थॉमस पेस्केट ने एक ब्लॉग पोस्ट मे

चीन में मेट्रो से 3 गुना तेज स्काई ट्रेन का हो रहा है परीक्षण

Image
चीन के शानदोंग प्रांत में स्काई ट्रेन के परीक्षण की तैयारी पूरी होने के बाद जारी तस्वीर बीजिंग। चीन की सबसे नई और सबसे तेज ट्रेन परीक्षण के चरण में सफलता से पहुँच चुकी है। हवा में झूलती मेट्रो से तीन गुना तेज इस ट्रेन का नजारा शानदोंग प्रांत के कगिंदाओ शहर के लोगों के लिए आम हो चुका है। चाइनान्यूज डॉट कॉम ने यह रिपोर्ट दी है। इस मोनोरेल को चीन का सबसे तेज रेलवे लाइन माना जा रहा है। यह कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। हालाँकि अभी यह परीक्षण के चरण में है। जिस ऊँचाई पर यह बनी है उसको देखते हुए इस पर चलने वाली ट्रेन को स्काईट्रेन (Sky Train)  नाम दिया गया है। (समाचार अपडेट - 23 जुलाई, 2017 ) अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTube)  -  https://www.youtube.com/channel/UCEil3BQ-jdLF3AbVJv-g2dQ

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का बैग 11.58 करोड़ में नीलाम

Image
न्यूयॉर्क। चांद की धरती पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग द्वारा चंद्र मिशन के दौरान इस्तेमाल किया गया बैग गुरुवार (20 जुलाई, 2017) को 11.58 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ । आर्मस्ट्रांग ने ऐतिहासिक अपोलो-11 अंतरिक्ष मिशन के दौरान इस बैग का उपयोग किया था। अपोलो-11 मिशन की 48वीं वर्षगांठ के अवसर पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक नीलामी के दौरान गुमनाम खरीदार ने 18 लाख डॉलर (करीब 11.58 करोड़ रुपये) में बैग को खरीदा। यह वही बैग है जिसमें आर्मस्ट्रांग चंद्रमा की सतह से मिट्टी भरकर पृथ्वी पर लाए थे। नीलामीकर्ता सोथबॉय ने बताया कि यह बैग कई वर्षों तक हॉस्टन के जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र में डिब्बे में बंद रहा। नीलामी में एक व्यक्ति ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर इस बैग के लिए फोन पर बोली लगाई। उन्होंने बताया कि चंद्रमा के दृष्टिकोण से विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों और मिशन में प्रयोग की गई वस्तुओं की नीलामी में यह अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली वस्तु है। नील आर्मस्ट्रांग और उनके साथियों ने जुलाई 1969 में अपोलो-11 अंतरिक्ष मिशन के दौरान इस 'लूनर सैंपल रिटर्न' बैग

हब्बल टेलीस्कोप ने ली मंगल ग्रह के चांद फोबस की 13 तस्वीरें

Image
वाशिंगटन। नासा (NASA)  के हब्बल टेलीेस्कोप ने मंगल ग्रह के छोटे से चांद फोबस की 13 तस्वीरें ली हैं। फोबस मंगल की परिक्रमा करने वाला एक उपग्रह है, जिसे इसका चंद्रमा घोषित किया गया है। 22 मिनट के दौरान हब्बल ने फोबस की 13 अलग-अलग तस्वीरें लीं। खगोलविदों को इससे एक छोटा सा वीडियो बनाने में मदद मिली है जो इस उपग्रह की कक्षा के पथ को समझाने में मददगार साबित होगा। फोबस सात घंटे 39 मिनट में मंगल ग्रह की परिक्रमा पूरी करता है। मंगल ग्रह पर 24 घंटे 40 का दिन होता है। यह ऐसा पहला उपग्रह है जो अपने ग्रह की इतनी तेज परिक्रमा करता है। ग्रीक मेथालॉजी के अनुसार यूनानी देवता फोबस का इसे नाम दिया गया है जो एरिस का बेटा था। (समाचार अपडेट -  22 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords :-  The Hubble Telescope capture 13 pictures Phobos Moon of Mars in Hindi अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://twitter.com/HindiAliens यूट्यूब (YouTu

सुप्रीम कोर्ट ने तालाबों और झीलों के गायब होने पर चिंता व्यक्त की

Image
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार (20 जुलाई, 2017) को देश में तालाबों, झीलों के गायब होने पर चिंता व्यक्त की है । देश की शीर्ष अदालत ने केंद्र से जल निकायों को संरक्षित करने संबंधी विभिन्न कार्यों में खर्च होने वाली 'भारी रकम' का ब्योरा देने को कहा है। अदालत ने यह पाया कि एक रिपोर्ट के अनुसार कई जलक्षेत्र और झीलें सूख चुकी हैं। चेन्नई में साल दिसंबर 2015 में आई बाढ़ का एक कारण यह भी था। जस्टिस मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि भोपाल और बंगलूरू जैसे क्षेत्रों में झीलें गायब हो चुकी हैं। सरकार ने अदालत से कहा कि उसने देश में दो लाख से अधिक झीलों को चिह्नित और विवरण संबंधी नया हलफनामा तैयार कर रही है।  (समाचार अपडेट - 21 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords :-  The Supreme Court of India expresses concern over the disappearance of ponds and lakes अगर आपको 'हिन्दी एलियंस' की ये न्यूज़ पोस्ट्स पसंद आई हो तो हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करना ना भूलें - फेसबुक (Facebook)  -  हिन्दी एलियंस | HindiAliens.com ट्विटर (Twitter)  -  https://tw

आरबीआई 200 रुपये का नोट जल्द जारी करेगा

Image
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक आने वाले महीनों में 200 रुपये का नोट जारी करेगा। सूत्रों का कहना है कि 200 रुपये का नया नोट साल 2017 के समाप्त होने से पहले आ जाएगा। वहीं सूत्रों के अनुसार, फिलहाल 1000 रुपये का नोट फिर से पेश करने की कोई योजना नहीं है। आरबीआई 200 रुपये का नोट जारी करने के बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। नोट जारी करने से पहले सुरक्षा और सरकारी प्रिंटिंग प्रेस की गुणवत्ता के लिए कई स्तरों पर जांच की जाएगी। इस नए नोट के आने से छोटे मूल्य के नोटों की मांग और आपूर्ति के अंतर को घटाया जा सकेगा। सूत्रों ने कहा है कि 2000 रुपये के बड़े नोट की वजह से जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें भी 200 रुपये का नोट लाकर दूर किया जा सकेगा। भारत के केंद्रीय बैंक ने वित्त मंत्रालय के साथ विचार विमर्श के बाद मार्च में 200 का नोट लाने का फैसला किया था। पिछले साल नवंबर में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने को घोषणा के बाद देश भर में करेंसी की कमी हो गई थी। (समाचार अपडेट - 5 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords खोजशब्द :- Reserve Bank of India will issue Bank Notes of 200 Indian Rupees soon

सोशल मीडिया से अखबार पढ़ने और टीवी देखने वालों की संख्या घट रही है - एसोचैम

Image
देश में फेसबुक , व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने की वजह से काफी संख्या में लोगों की अखबार पढ़ने और टीवी देखने की आदत घट रही है। गौरतलब है कि यह आदत विशेष रूप से युवा पीढ़ी में ज्यादा है। एसोचैम ने यह 235 परिवारों की प्रतिक्रियाओं के विश्लेषण के आधार पर आधारित रिपोर्ट में दिया है। खासकर बड़े शहरों में रहने वाले भारतीय परिवारों में अखबार पढ़ने और टीवी देखने में 3-4 वर्ष पहले की तुलना में अब आधा ही समय बिता रहे हैं। एसोचैम ने कहा है कि हालाँकि यह सही है कि भारतीय समाचार उद्योग अच्छी हालात में है और अखबारों की करीब 6.2 करोड़ प्रतियाँ प्रकाशित हो रही हैं। आम घरों में अभी भी सुबह सवेरे अखबार खरीदा जा रहा है। लेकिन परिवारों में अखबार पढ़ने के समय में तेजी से कमी आई है और फेसबुक पर लोग ज्यादा समय बिता रहे हैं। समाचार अपडेट - 24 जुलाई, 2017 ई.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और सुरक्षित होंगे बाघों के लिए गलियारे

Image
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाघों के लिए गलियारे और सुरक्षित बनाए जाएंगे। इन गलियारों से बाघ लंधौर सैंक्चुरी से नेपाल के आरक्षित क्षेत्रों में आते-जाते हैं। बाघों की संख्या बढ़ाने और इन्हें सुरक्षित वासस्थल देने के लिए ग्लोबल टाइगर फोरम (Global Tiger Forum), इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (International Union for Conversation of Nature) और भारतीय वन्य जीव संस्थान इस क्षेत्र में प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है। इस सम्बन्ध में पिछले हफ्ते लंदन में इन सभी संस्थानों की बैठक हुई। इसी बैठक में इस विशेष प्रोजेक्ट पर अंतिम मुहर लगी है।

एडोल्फ हिटलर का ऑस्ट्रिया स्थित घर ध्वस्त नहीं होगा

Image
वियना। नाजी तानाशाह और जर्मनी के पूर्व चांसलर और तानाशाह एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler)  का जन्म ऑस्ट्रिया के जिस घर में हुआ था, उसे अब नहीं तोड़ा जाएगा। इस ऐतिहासिक घर का इस्तेमाल सामाजिक सहायता करने वाला संगठन लेबेनशिलफे करेगा।  ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री वोल्फगैंग सोबोटका के बयान के मुताबिक, - 'अपर ऑस्ट्रिया के गवर्नर जोसेफ पुहरिंगर और ब्रानाऊ एम इन कस्बे के मेयर जोहानिस वेडबैचर ने मिलकर एक बैठक के दौरान इस फैसले को लिया है।' Keywords :-   Adolf Hitler birth house in Austria News

ध्वनि की गति से भी पांच गुना तेज है रूस की जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल

Image
मास्को । रूस  (Russia)  ने हाल में एक नई  हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile)  तैयार की है जिसका नाम  'जिरकोन' (Zircon)  है। जिसने दुनिया भर के सभी शक्तिशाली देशों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस मिसाइल के बारे में जो समचार मिल रहा है उसके अनुसार इसकी रफ्तार ध्वनि की गति से पांच गुना तेज है जिसकी वजह से इसे रोक पाना मुश्किल है। इस हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल की रफ्तार लगभग 7400 किलोमीटर प्रति घंटा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने 28 मार्च, 2017 को को 'जिरकोन' (Zircon) मिसाइल की तस्वीर जारी की थी।  चित्र साभार -  website.chaltefirte.com जिरकोन मिसाइल के बारे में कहा जा रहा है कि इसे एक बार लांच करने के बाद रोकना मुश्किल है। अगर इसे रोका भी गया तो इसका क्षतिग्रस्त मलबा भी निशाने को काफी हद तक नुकसान पहुँचा सकता है। जहाँ एक तरफ उत्तर कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग उन अपनी परमाणु मिसाइलों का परीक्षण करके अमेरिका और विश्व भर के ताकतवर देशों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। उसी दौरान रूस द्वारा 'जिरकोन' मिसाइल का निर्माण एक भयंकर शीत युद्ध की शुरुआत कर सकती है। अब देख

भारतीय रिजर्व बैंक RBI जल्द जारी करेगा 200 रुपये का नोट

Image
देश के केन्द्रीय बैंक  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)  ने मार्च में अपनी बोर्ड बैठक में 200 रुपये के नोट को जारी करने का फैसला किया है। बोर्ड बैठक में 200 रुपये के नोट से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। पिछले साल  नोटबंदी (NoteBan)  के समय ही RBI ने 2000 रुपये का नोट जारी किया था इसी के साथ उन्होंने नये डिजाइन वाले 500 रुपये के नोट भी जारी किए थे। RBI द्वारा ऐसी खबरें की आने उम्मीद की भी जा रही थी। जून 2017 से नए नोटों की छपाई शुरू होने की संभावना की जा रही है। क्योंकि देश में लोग 2000 रुपये के नोट को खुले करवाने के लिए अक्सर परेशान रहते थे। नोटबंदी के समय लोग अक्सर नकदी खासकर 100 रुपये के नोटों की कमी से जूझते थे। आरबीआई (RBI) के एक अधिकारी के हवाले से ज्ञात हुआ है कि -  'एक बार देश की केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव पर आधिकारिक तौर से मंजूरी मिल जाने के बाद 200 रुपये के नोट की छपाई शुरू हो जाएगी।' हालाँकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस प्रस्ताव पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि  नोटबंदी (NoteBan)  के बाद बाजार में नोटों की कमी को