आरबीआई 200 रुपये का नोट जल्द जारी करेगा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक आने वाले महीनों में 200 रुपये का नोट जारी करेगा। सूत्रों का कहना है कि 200 रुपये का नया नोट साल 2017 के समाप्त होने से पहले आ जाएगा। वहीं सूत्रों के अनुसार, फिलहाल 1000 रुपये का नोट फिर से पेश करने की कोई योजना नहीं है। आरबीआई 200 रुपये का नोट जारी करने के बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। नोट जारी करने से पहले सुरक्षा और सरकारी प्रिंटिंग प्रेस की गुणवत्ता के लिए कई स्तरों पर जांच की जाएगी। इस नए नोट के आने से छोटे मूल्य के नोटों की मांग और आपूर्ति के अंतर को घटाया जा सकेगा। सूत्रों ने कहा है कि 2000 रुपये के बड़े नोट की वजह से जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें भी 200 रुपये का नोट लाकर दूर किया जा सकेगा। भारत के केंद्रीय बैंक ने वित्त मंत्रालय के साथ विचार विमर्श के बाद मार्च में 200 का नोट लाने का फैसला किया था। पिछले साल नवंबर में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने को घोषणा के बाद देश भर में करेंसी की कमी हो गई थी। (समाचार अपडेट - 5 जुलाई, 2017 ई. ) Keywords खोजशब्द :- Reserve Bank of India will issue Bank Notes of 200 Indian Rupees soon