दिनभर में 3 घंटे टीवी देखने से बच्चों में बढ़ सकता है डायबिटीज का खतरा

लंदन। आजकल बच्चों के मनोरंजन का साधन बाहर खेले जाने वाले खेल ना होकर टीवी, वीडियो गेम या फिर मोबाइल फोन बन गए हैं। इन गैजेट्स के चलते बच्चों की आंखों पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन एक शोध में इन गैजेट्स के अधिक प्रयोग करने पर और भी ज्यादा घातक परिणाम देखे गए हैं। शोध में पता चला है कि तीन घंटे या फिर उससे ज्यादा वीडियो गेम खेलने और टीवी देखने वाले बच्चों में डायबिटीज होने का खतरा काफी अधिक रहता है । लंदन की सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि मोटापा बढ़ना और शरीर में इंसुलिन का ना बनना एक विशेष कोशिका पर निर्भर करता है जिससे देर तक कंप्यूटर चलाने और टीवी देखने से हमारी यह कोशिका प्रभावित होती है। परिणाम स्वरूप शरीर का मोटापा बढ़ता है और इंसुलिन का बनना भी बंद हो जाता है। शरीर में इंसुलिन का ना बनना डायबिटीज रोग को बढ़ाता है। अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता ने बताया, 'बच्चों का कम टीवी देखना उनमें टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को कम करता है।' शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के लिए प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले नौ और दस साल के 4,500 बच्चों को शामिल किया। यह रिसर्च 'आर्काइव्स ऑफ ड